मुजफ्फरपुर : शहर के नवयुवक समिति सभागार में नटवर साहित्य परिषद की ओर से मासिक कवि गोष्ठी सह मुशायरा का आयोजन किया गया कवि गोष्ठी की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि सत्येन्द्र कुमार सत्येन , मंच संचालन वरिष्ठ गीतकार डॉ. विजय शंकर मिश्र , स्वागत भाषण नटवर साहित्य परिषद के संयोजक डॉ.नर्मदेश्वर प्रसाद चौधरी व धन्यवाद ज्ञापन डॉ. लोकनाथ मिश्र ने किया
कवि गोष्ठी की शुरुआत उत्तर छायावाद के कवि आचार्य जानकी वल्लभ शास्त्री जी के गीत से किया गया
इसके बाद शायर व कवि डॉ.नर्मदेश्वर मुजफ्फरपुरी ने - इसरो ने बढ़ाया है हर भारतीय का मान , तिरंगा लहरा कर चंद्रमा पर पहुँचाया चंद्रयान सुनाकर भरपूर तालियां बटोरी
वरिष्ठ शायर रामउचित पासवान ने - चले क्यों आज आँखें फेर बन बेगाना साहब जी , खता क्या हो गई ऐसी जरा बतलाना साहब जी सुनाकर भरपूर दाद बटोरी प्रो. डॉ. पुष्पा गुप्ता ने - ओ भैया तेरा अभिनंदन , आया है शुभ रक्षाबंधन सुनाकर तालियां बटोरी वरिष्ठ कवि डॉ विजय शंकर मिश्र ने - हृदय शिवालय प्रेम देवता , निष्काम कर्म है पूजा - वंदन सुनाकर तालियां बटोरी