मुजफ्फरपुर : मिठनपुरा नारायणपुर रोड स्थित बीपी इंद्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में विद्यालय के मॉर्निंग असेंबली में ही बुधवार को राखी महोत्सव की शुरुआत हुई सबसे पहले विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती रविंद्र कौर मोदी ने बच्चों से अपने अभिभाषण के द्वारा रक्षाबंधन के महत्व को बताया, तत्पश्चात बच्चों ने विभिन्न रंगारंग गीत जैसे फूलों का तारों का, सबका कहना है आदि के द्वारा राखी के महोत्सव को बना दिया त्योहारमय
तिलक लगाकर राखी और मिठाई के द्वारा उन्होंने अपने प्रेम को देश के जवानों को समर्पित किया
इस उपलक्ष में सभी जवानों ने भी उपहार के द्वारा अपने प्यार को उन बच्चों को दर्शाया