मुजफ्फरपुर : इंद्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल मुजफ्फरपुर में रविवार को क्लास 10th और 12th के बच्चों के लिए ओपन हाउस पेरेंट्स मीटिंग रखा गया । जिसके अंतर्गत विद्यालय के सभी वरिष्ठ शिक्षक और प्रधानाचार्य ने अभिभावकों से बच्चों की अकेडमीक से जुड़ी हुई समस्याएं और उनके उपाय पर विचार विमर्श किया ।आने वाले बोर्ड परीक्षा में बच्चों को विद्यालय की ओर से क्या-क्या विस्तृत और विशिष्ट सुविधा दी जा रही है,उन्हें किस तरह का माहौल घर में चाहिए, किस तरह का सपोर्ट हम अपने बच्चों के लिए अभिभावकों सेचाहते हैं और अभिभावक भी विद्यालय से चाहते हैं इन सभी विषयों पर गंभीर चर्चा हुई। सभी शिक्षकों और अभिभावकों ने बच्चों के एक सुखद और अच्छे भविष्य की कामना की । उन्होंने बताया कि उन्हें बहुत अच्छा लगा कि एक विद्यालय अपने बच्चों के लिए इतना जागरुक है कि उनके पढ़ाई पर इस तरह की परिचर्चा करता है। विद्यालय के निदेशक सुमन कुमार ने बताया कि हम बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा और संसाधन उपलब्ध करा सके। इसलिए पूर्ण प्रतिबद्ध हैं। हमारे शिक्षक बच्चों को रिवीजन ,उनके प्रैक्टिस पेपर, क्वेश्चंस बैंक ,टेस्ट सीरीज इन सभी के जरिए उनकी बोर्ड की तैयारी करवाने की कोशिश कर रहे हैं।