Thursday, April 03 2025

इंद्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल में पैरेंट्स मीटिंग, बच्चों के भविष्य पर हुई चर्चा

FIRSTLOOK BIHAR 18:00 PM बिहार

मुजफ्फरपुर : इंद्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल मुजफ्फरपुर में रविवार को क्लास 10th और 12th के बच्चों के लिए ओपन हाउस पेरेंट्स मीटिंग रखा गया जिसके अंतर्गत विद्यालय के सभी वरिष्ठ शिक्षक और प्रधानाचार्य ने अभिभावकों से बच्चों की अकेडमीक से जुड़ी हुई समस्याएं और उनके उपाय पर विचार विमर्श किया आने वाले बोर्ड परीक्षा में बच्चों को विद्यालय की ओर से क्या-क्या विस्तृत और विशिष्ट सुविधा दी जा रही है,उन्हें किस तरह का माहौल घर में चाहिए, किस तरह का सपोर्ट हम अपने बच्चों के लिए अभिभावकों सेचाहते हैं और अभिभावक भी विद्यालय से चाहते हैं इन सभी विषयों पर गंभीर चर्चा हुई



सभी शिक्षकों और अभिभावकों ने बच्चों के एक सुखद और अच्छे भविष्य की कामना की



उन्होंने बताया कि उन्हें बहुत अच्छा लगा कि एक विद्यालय अपने बच्चों के लिए इतना जागरुक है कि उनके पढ़ाई पर इस तरह की परिचर्चा करता है विद्यालय के निदेशक सुमन कुमार ने बताया कि हम बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा और संसाधन उपलब्ध करा सके इसलिए पूर्ण प्रतिबद्ध हैं

Related Post