मुजफ्फरपुर लंगट सिंह कॉलेज में मंगलवार को अलग-अलग विभागों में विद्यार्थियों ने शिक्षकों के निरंतर मार्गदर्शन, समर्थन और अपने जीवन में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए शिक्षक दिवस मनाया इस मौके पर प्राचार्य प्रोफेसर ओम प्रकाश राय ने कहा कि शिक्षक समाज के शिल्पकार हैं, जो उन्नत समाज का निर्माण करते हैं
उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन में शिक्षकों की अहम भूमिका होती है
शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव तत्पर रहना ही शिक्षक का मुख्य ध्येय होना चाहिए प्रोफेसर राय ने कहा कि सही मायने में गुणवत्ता शिक्षक छात्र ही के लिए सुनिश्चित करते हैं अगर छात्र विषय पढ़कर वर्ग में आएंगे तो शिक्षकों को भी तैयारी करके वर्ग में आना होगा और इस तरह हमसे उचित शैक्षणिक माहौल का निर्माण हो सकेगा