Monday, May 19 2025

गणपति उत्सव और स्वराज्य पर्व की ऐतिहासिक तैयारी

FIRSTLOOK BIHAR 14:53 PM बिहार

मुजफ्फरपुर : राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर न्यास दिल्ली के तत्वावधान में भारतीय विद्या, साहित्य एवं संस्कृति समागम सह राष्ट्रीय पुस्तक मेला 19 से 28 सितंबर तक(10 दिवसीय) रामदयालु सिंह कॉलेज मुजफ्फरपुर में आयोजित किया जा रहा है जिसमें गणपति उत्सव से कार्यक्रम का शुभारंभ होगा विदित हो कि इसके लिए पुणे के सुविख्यात मूर्तिशिल्पी प्रशांत खेड़कर जी के द्वारा बनाई गई 12 फीट की भगवान गणेश की प्रतिमा और आरती करते हुए लोकमान्य तिलक की 6 फुट की प्रतिमा दिनांक 9 सितंबर की शाम में मुजफ्फरपुर के लिए न्यास के अध्यक्ष नीरज कुमार की देखरेख में पूजा-अर्चना के मांगलिक वातावरण में नारियल फोड़ने के साथ ही प्रस्थान कर गई





15 सितंबर को मुुजफ्फरपुुर पहुंचेंगे गणपति

गणपति प्रतिमा-रुप में 15 सितंबर को मुजफ्फरपुर में गाजे-बाजे और जयकारे के साथ प्रवेश करेंगे



गणपति आगमन अभिनंदन में जुटेंगे समाजसेवी, बुद्धिजीवी और लोग ही लोग‌ न्यास के अध्यक्ष नीरज कुमार ने गणपति उत्सव और स्वराज्य पर्व में पुणे लोकमान्य तिलक के प्रपौत्र दीपक तिलक जी को आमंत्रण पत्र देकर मुजफ्फरपुर आने का निवेदन किया इस समारोह के संयोजक डॉ संजय पंकज ने दूरभाष के माध्यम से दीपक तिलक जी को उत्सव में पधारने के लिए आमंत्रित किया तो उन्होंने शुभकामनाएं दीं और कहा कि बिहार की धरती सामाजिक समरसता और सद्भाव की धरती है साहित्य, संस्कृति और आध्यात्मिकता से गौरवान्वित बिहार धरती पर हम सपरिवार पहुंचें ऐसी प्रार्थना भगवान गणेश से कर रहा हूं और हम आएंगे मुजफ्फरपुर से लोकमान्य का ऐतिहासिक नाता है मेरी बधाई और शुभकामनाएं आप सबको मुजफ्फरपुर मेरे लिए प्रणम्य है डॉ संजय पंकज ने स्वराज पर आयोजन की जानकारी देते हुए बताया कि गणपति पूजा, आरती, भजन, सांस्कृतिक आयोजन, सेमिनार, समसामयिक अनेक विषयों पर राष्ट्रीय विमर्श के साथ ही विद्यार्थियों के लिए भी वाद-विवाद, संभाषण तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम निश्चित है

Related Post