Thursday, April 03 2025

कल्याणकारी कार्यक्रमों में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतने का जिलाधिकारी ने दिया निदेश

FIRSTLOOK BIHAR 18:36 PM बिहार

स्वास्थ्य विभाग की हुई समीक्षात्मक बैठक

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर समाहरणालय सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति के साथ-साथ संबंधित सभी शाखाओं की मंगलवार को समीक्षा बैठक की गयी टीकाकरण, परिवार नियोजन, डेंगू के साथ-साथ स्वास्थ्य समिति द्वारा चलाये जा रहे सभी कार्यक्रमों की जिलाधिकारी ने गहन समीक्षा की कल्याणकारी कार्यक्रमों में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतने का निर्देश जिला पदाधिकारी ने संबंधित चिकित्सा पदाधिकारियों एवं कर्मियों को दिया



परिवार नियोजन कार्यक्रम में परिवार विकास मिशन कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसके तहत परिवार नियोजन के सभी माध्यमों का सघनता पूर्वक प्रचार-प्रसार करने/कराने का निदेश दिया



निरोधात्मक उपाय का व्यापक प्रचार ग्रामीण क्षेत्रों में करने का कहा गया उन्होंने कहा की अस्पतालों के अतिरिक्त कार्यालयों एवं अन्य सार्वजनिक कार्यालयों में कंडोम बाॅक्स रखने का निर्देश दिया, जिसपर संबंधित पदाधिकारी ने कहा की समाहरणालय नगर निगम, जिला परिषद् अनुमंडल कार्यालय, रेलवे स्टेशन जैसे स्थलों पर कंडोम बाॅक्स रखा गया है इसके अतिरिक्त उन्होंने पेट्रोल पंप पर भी कंडोम बाॅक्स रखने का निर्देश दिया

Related Post