Tuesday, December 03 2024

ललित नारायण मिश्र कॉलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट ने चलाया स्वच्छता ही सेवा के तहत् स्वच्छता अभियान

FIRSTLOOK BIHAR 12:47 PM बिहार

मुजफ्फरपुर : ललित नारायण मिश्र कॉलेज ऑफ बिजनेस मैनजमेंट, मुजफ्फरपुर के सभी शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी तथा छात्र एवं छात्राओं ने स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत् महाविद्यालय के आस - पास के इलाकों और महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान में भाग लिया। महाविद्यालय के प्रबंधन संकाय के प्रमुख डा श्याम आनन्द झा ने बताया कि प्रधानमंत्री के आह्वान पर महाविद्यालय ने कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु सभी तैयारियां की है। उन्होंने कहा कि एआईसीटीई के दिशा निर्देशों के तहत् सभी कोर्सों के छात्र एवं छात्राओं की टीम बनाकर कार्यक्रम संपन्न हुआ।

महाविद्यालय के प्रबंधन संकाय के वरीय शिक्षक डा0 शंकर कुमार सिंह झा ने कार्यक्रम में शामिल लोगों को मास्क एवं ग्लव्स वितरित कर परिसर के बाहर सफाई कार्यक्रम का नेतृत्व किया। महाविद्यालय के आई टी संकाय के प्रमुख डा० आई बी लाल ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी जयंती पर स्वच्छता अभियान का आयोजन उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारी मौजूद थे एवं कार्यक्रम में अपनी सहभागिता प्रदान की।

Related Post