Tuesday, December 03 2024

इंद्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल में शिक्षकों को दिया गया सीबीएसई के दिशानिर्देशों पर प्रशिक्षण

FIRSTLOOK BIHAR 16:39 PM बिहार

मुजफ्फरपुर : इंद्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल, बोचहाँ में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षकगणों को सीबीएसई की दिशा–निर्देश के अनुसार एवं उत्कृष्ट केंद्र, पटना के अधीनस्थ वैल्यूज एजुकेशन विषय पर ट्रेनिंग दी गई। इस ट्रेनिंग में अलग-अलग विद्यालय के शिक्षकगण भी मौजूद रहे। इस कार्यक्रम का उद्बोधन विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुमार चौधरी ने विद्यालय की चेयरपर्सन श्रीमती दिव्या मैडम की प्रतिनिधि एवं प्रशिक्षण गुरु वारिस अहमद एवं मनीषा देबनाथ साव की उपस्थिति में किया। शिक्षकों ने बताया कि इंद्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल, बोचहाँ हमेशा से ही बच्चों के साथ-साथ शिक्षकों की गुणवत्ता को लेकर भी जागरूक रहा है। विद्यालय का यह कदम इसी जागरूकता को दर्शाता है।

Related Post