मुजफ्फरपुर : बोचहां प्रखंड अंतर्गत समेकित बाल विकास परियोजना कार्यालय परिसर में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठी आंगनबाड़ी सेविका का अचानक तबीयत बिगड़ने से अफरा तफरी का माहौल हो गया, वहां पर मौजूद आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने आनन फानन में बेहोश हुई आंगनबाड़ी संघ के प्रखंड अध्यक्ष चांदनी कुमारी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गया, जहां डॉक्टरों ने चांदनी कुमारी की स्थिति को देखते हुए भर्ती कर लिया है और इलाज शुरू कर दिया है, वहीं देर शाम तक प्रखंड सचिव संगीता कुमारी और आंगनवाड़ी सेविका सहायिका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद रही अपने साथी की शीघ्र ही ठीक हो जाने की कामना की गौर तलब हो की एक सप्ताह से अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर आंगनबाड़ी सेविका सहायिका अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चली गई है
जिसके कारण आंगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन बाधित हो गया है
साथ ही उन केंद्रों पर नामांकित बच्चे और गर्भवती महिलाएं पौष्टिक आहार से वंचित है बावजूद इसके न तो कोई विकल्प ढूंढा जा रहा है, न ही सेविकाओं की हड़ताल तोड़वाने के प्रति विभागीय अधिकारी प्रयासरत दिख रहे हैं