Monday, May 19 2025

अब लड़कियां सिर्फ डाॅक्टर व आइएएस ही नहीं, बिजनेस मैन के साथ सेना का विमान भी उड़ाना चाहती है

FIRSTLOOK BIHAR 12:37 PM बिहार

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर में शेखपुर स्थित चर्चित विद्यालय मोनास्टिक इंग्लिश स्कूल में First look bihar न्यूज चैनल की ओर से एक संवाद का आयोजन किया गया जिसका विषय था छात्र छात्राओं की भावी योजनाएं कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था कि बच्चें भविष्य में क्या बनना चाहते हैं



उनकी योजनाएं क्या है



इस कार्यक्रम में विद्वान शिक्षक डाॅ अरूण कुमार सिंह, डाॅ विकास नारायण उपाध्याय व मोनास्टिक इंग्लिश स्कूल के प्राचार्य चंदन कुमार चौधरी उपस्थित थे तीनों शिक्षाविद उपस्थित बच्चों को कार्यक्रम के उद्देश्य से लेकर उनके भविष्य और वर्तमान शिक्षा पर विस्तार पूर्वक चर्चा की First look bihar की ओर से रिपोर्टर सह एंकर शेजल बच्चों के बीच जाकर उनसे सवाल करना शुरू की विद्यालय के बच्चें भी बड़ी ही शालीनता से जवाब दे रहे थे

भविष्य की योजनाओं को शालीनता से रखा

बड़ी संख्या में उपस्थित छात्र छात्राओं ने एक-एक सवाल पर अपना पक्ष रखा वे अपने भविष्य की योजनाओं को खुलकर साझा किया इससे कई निष्कर्ष निकले

Related Post