मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर में शेखपुर स्थित चर्चित विद्यालय मोनास्टिक इंग्लिश स्कूल में First look bihar न्यूज चैनल की ओर से एक संवाद का आयोजन किया गया जिसका विषय था छात्र छात्राओं की भावी योजनाएं कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था कि बच्चें भविष्य में क्या बनना चाहते हैं
उनकी योजनाएं क्या है
इस कार्यक्रम में विद्वान शिक्षक डाॅ अरूण कुमार सिंह, डाॅ विकास नारायण उपाध्याय व मोनास्टिक इंग्लिश स्कूल के प्राचार्य चंदन कुमार चौधरी उपस्थित थे तीनों शिक्षाविद उपस्थित बच्चों को कार्यक्रम के उद्देश्य से लेकर उनके भविष्य और वर्तमान शिक्षा पर विस्तार पूर्वक चर्चा की First look bihar की ओर से रिपोर्टर सह एंकर शेजल बच्चों के बीच जाकर उनसे सवाल करना शुरू की