सरैया ( मुजफ्फरपुर ) सरैया प्रखंड के बखरा में बन रहे दुर्गा पूजा पंडाल बेहतर व बंगाल की पूजा पंडाल की आकृति की तरह दिखाई देगा। पूजा पंडाल का निर्माण कर रहे सोनू ने बताया कि बंगाल की तर्ज पर बखरा में भी बेहतर व आकर्षक बनाया जा रहा है। जिसकी तैयारी दिन रात की जा रही है।पूजा समिति के संयोजक पूर्व मुखिया बालेश्वर साह व पैक्स प्रतिनिधि विपिन कुमार ने बताया कि यहां का पंडाल 100 फीट उंचा बनाया जा रहा है। प्रखंड का यह पंडाल सबसे बेहतर व आकर्षक बनाया जा रहा है,जो बंगाल की आकृति से मिला हुआ दिखाई देगा। प्रखंड का अद्वितीय पूजा पंडाल बनाया जा रहा है जिसकी बजट भी लंबा है।