Tuesday, December 03 2024

एलएस काॅलेज शहर के लोगों के लिए उपलब्ध करा रहा आदर्श वातावरण : ओपी राय

FIRSTLOOK BIHAR 16:48 PM बिहार

मुजफ्फरपुर : डीएफओ मुजफ्फरपुर सुबोध कुमार ने प्राचार्य प्रो ओमप्रकाश राय के साथ लंगट सिंह कॉलेज स्थित महात्मा गांधी पार्क में वन विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों का जायजा लिया. मौके पर प्राचार्य प्रो राय ने कहा कि कार्यों को त्वरित गति से निष्पादित करने की जरूरत है ताकि पार्क को आमजनों के लिए फिर से उपलब्ध करवाया जा सके. उन्होंने कहा कि कॉलेज के ग्रीन एवम क्लीन कैम्पस, कॉलेज ग्राउंड तथा पार्क शहर के लोगो के मॉर्निंग वॉक एवम व्यायाम के लिए आदर्श वातावरण उपलब्ध करवा रहा है. प्रो राय ने कहा कि वन विभाग के सहयोग से कैम्पस में समय समय पर वृक्षारोपण अभियान भी चलाया जा रहा है.

जल्द पूरा करने का दिलाया भरोसा

डीएफओ सुबोध कुमार ने वन विभाग द्वारा पार्क में चलाए जा रहे कार्यों के जल्दी पूरा कर लेने का भरोसा दिया. मौके पर डॉ एसएन अब्बास, डॉ नवीन कुमार, ऋषि कुमार, सत्येंद्र कुमार आदि मौजूद रहे.

Related Post