Wednesday, April 02 2025

राष्ट्रीय मध्याह्न भोजन रसोइया फ्रंट को मिला बसपा का साथ

FIRSTLOOK BIHAR 03:55 AM बिहार

पटना : राजधानी पटना के गर्दनीबाग स्तिथ धरना स्थल पर राष्ट्रीय मध्याह्न भोजन रसोइया फ्रंट के तत्वधान में आयोजित 2 दिवसीय भुखमरी मिटाओ, अधिकार दिलाओ महाधरना को अब बहुजन समाज पार्टी का समर्थन प्राप्त हुआ बुधवार को धरना के दूसरे दिन बहुजन समाज पार्टी के बिहार प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार धरना स्थल पहुंचे उन्होंने हजारों की तायदाद में उपस्थित रसोइयों को संबोधित किया



उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में इन रसोइया भाई बहनों को मात्र 1650 रुपए के मानदेय का भुगतान मिलता है और यह भी सिर्फ 10 महीने के लिए मिलता है



बहुजन समाज पार्टी सरकार से यह मांग करती है कि हमारे रसोइए बहनों को कम से कम 10000 रुपए प्रति माह का भुगतान किया जाए व इनके सुरक्षित भविष्य की गारंटी दी जाए

मंहगाई के इस दौर में 1650 रुपए में कैसे चलेगा परिवार

उन्होंने कहा की इस महंगाई के समय में 1650 रुपए में कोई अपना परिवार कैसे चला सकता है पैसे के अभाव में रसोइयों के परिवार भुखमरी के शिकार हो रहे हैं

Related Post