Monday, May 19 2025

राजकीय महिला पोलिटेकनिक में चार दिवसीय स्पोर्टस प्रतियोगिता में छात्राओं ने दिखाया हुनर

FIRSTLOOK BIHAR 06:38 AM बिहार

मुजफ्फरपुर : राजकीय महिला पोलिटेकनिक मुजफ्फरपुर में 06 नवंबर से चलने वाली स्पोर्टस फिस्ट प्रतियोगिता का आज समापन हुआ प्रतियोगिता का शुभारम्भ 06 को प्राचार्य डाॅ बरूण कुमार राय एवं अन्य के द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया डाॅ राय ने कहा कि स्वस्थ्य दिमाग के लिए स्वस्थ्य शरीर होना आवश्यक है



इसलिए विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, बिहार, पटना के निर्देशानुसार छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए संस्थान में पढ़ाई के साथ-साथ खेल-कूद आदि का आयोजन होना अनिवार्य है



इसी उद्देश्य से संस्थान में चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का अयोजन किया गया है इस प्रतियोगिता में विभिन्न प्रकार के इनडोर एवं आउटडोर गेम का आयोजन किया जा रहा है छात्रायें इस चार दिन में, बैडमिन्टन, भौलीवाॅल, चेस, कैरमबोर्ड, 100 एवं 200 मी॰ दौड़, मारबल स्पून रेस, म्यूजिकल चेयर, लौंग जम्प एंव हाई जम्प, शाट पूट, क्वीज, डिबेट, पेन्टिग रंगोली आदि प्रतियोगिता में शामिल हुए

प्रतियोगिता में लड़कियों का भी बेहतर प्रदर्शन

प्रतियोगिता में डिबेट का विषय वस्तु ‘समाज के विकास में नारी शिक्षा का महत्व‘ तथा वरीय छात्राओं के लिए ‘नारी सशक्तिकरण का महत्व‘ है प्रथम सेमेस्टर की छात्राओं समूह में क्रमशः आयुषी, स्नेहा एवं ऋतु राज तथा सिनीयर में प्राची प्रिया, अनुराधा तथा आरती क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त की इसी तरह पेन्टिग में लक्मी, श्रुति, श्रेया, निष्ठा, निवेदिता आदि सिनियर एवं जूनियर समूह में क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त की है भौलिवाॅल में समहू A विजेता घोषित हुआ

Related Post