Tuesday, December 03 2024

राजकीय महिला पोलिटेकनिक में चार दिवसीय स्पोर्टस प्रतियोगिता में छात्राओं ने दिखाया हुनर

FIRSTLOOK BIHAR 06:38 AM बिहार

मुजफ्फरपुर : राजकीय महिला पोलिटेकनिक मुजफ्फरपुर में 06 नवंबर से चलने वाली स्पोर्टस फिस्ट प्रतियोगिता का आज समापन हुआ। प्रतियोगिता का शुभारम्भ 06 को प्राचार्य डाॅ बरूण कुमार राय एवं अन्य के द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। डाॅ राय ने कहा कि स्वस्थ्य दिमाग के लिए स्वस्थ्य शरीर होना आवश्यक है। इसलिए विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, बिहार, पटना के निर्देशानुसार छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए संस्थान में पढ़ाई के साथ-साथ खेल-कूद आदि का आयोजन होना अनिवार्य है। इसी उद्देश्य से संस्थान में चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का अयोजन किया गया है। इस प्रतियोगिता में विभिन्न प्रकार के इनडोर एवं आउटडोर गेम का आयोजन किया जा रहा है। छात्रायें इस चार दिन में, बैडमिन्टन, भौलीवाॅल, चेस, कैरमबोर्ड, 100 एवं 200 मी॰ दौड़, मारबल स्पून रेस, म्यूजिकल चेयर, लौंग जम्प एंव हाई जम्प, शाट पूट, क्वीज, डिबेट, पेन्टिग रंगोली आदि प्रतियोगिता में शामिल हुए।

प्रतियोगिता में लड़कियों का भी बेहतर प्रदर्शन

प्रतियोगिता में डिबेट का विषय वस्तु ‘समाज के विकास में नारी शिक्षा का महत्व‘ तथा वरीय छात्राओं के लिए ‘नारी सशक्तिकरण का महत्व‘ है। प्रथम सेमेस्टर की छात्राओं समूह में क्रमशः आयुषी, स्नेहा एवं ऋतु राज तथा सिनीयर में प्राची प्रिया, अनुराधा तथा आरती क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त की। इसी तरह पेन्टिग में लक्मी, श्रुति, श्रेया, निष्ठा, निवेदिता आदि सिनियर एवं जूनियर समूह में क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त की है। भौलिवाॅल में समहू A विजेता घोषित हुआ। जिसमें प्राची पंचम सेमेस्टर का जलवा शुरू से ही कायम रहा। छात्राएं विभिन्न प्रतियोगिताओं में कही भी लड़को से अपने आप को कमतर नहीं दिख रही थी। चाहे वह साॅट पुट हो या लाॅग जम्प या हाई जम्प अथवा दौड़, सभी प्रतियोगिताओं में छात्रायें बेहत्तर प्रदर्शन कर रही थी। छात्राओं इस प्रतियोगिता के लिए काफी उत्साहित दीख रही थी। एक छात्रायें एक से अधिक प्रतियोगिता में शामिल हो रही थी, साथ-साथ एक से अधिक प्रतियोगिता में विजेता भी घोषित हुई। खेलकूद प्रतियोगिता को सफल बनाने में संस्थान के डाॅ॰ विनीत कुमार, डाॅ॰ प्रकाश कुमार सिंह, प्रो॰ कुन्दन कुमार शर्मा, प्रो॰ सौरभ आनन्द, प्रो॰ रागनी कुमारी, प्रो॰ चाॅदनी कुमारी, प्रो॰ जेबा, प्रो॰ जोआ, आशुतोष कुमार, राजेश रंजन, युवराज, आशीष, ज्योति, प्रियंका, श्वाति आदि ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। कार्यक्रम के अन्त में संस्थान में डाॅ॰ विनीत कुमार ने सभी छात्राओं को सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि छात्राओं की सहभागिता एवं जोश को देखते हुए प्राचार्य की सहमति से इस तरह का कार्यक्रम अक्सर आयोजित की जायेगी।

Related Post