मुजफ्फरपुर : सदर अस्पताल परिसर में कम्युनिटी हेल्थ आफिसर के टीबी प्रिवेंटिव ट्रीटमेंट पर प्रशिक्षण बुधवार को समाप्त हो गया अंतिम दिन जिले के कटरा, कुढ़नी, मड़वन, मोतीपुर, मुसहरी और सकरा प्रखंड के सीएचओ को ट्यूबरक्यूलोसिस प्रिवेंटिव ट्रीटमेंट पर प्रक्षिक्षण दिया गया इस प्रशिक्षण का आयोजन वर्ल्ड विजन इंडिया संस्था और जिला यक्ष्मा विभाग के सहयोग से करया गया
मौके पर जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ सीके दास ने कहा कि यह प्रशिक्षण सीएचओ के साथ टीबी उन्मूलन के लिए काफी असरदार रहेगा
अब घर वालों की भी स्क्रीनिंग में सहायता होगी, जिससे टीबी उन्मूलन की दिशा में जिला तेजी से अग्रसर हो सकेगा टीपीटी में टीबी मरीजों के घर के पांच वर्ष के ऊपर के लोगों की स्क्रीनिंग होती है
वर्ल्ड विजन के डीसी दिनकर चतुर्वेदी ने बताया कि अभी तक टीबी मरीजों के घर के लगभग 28 हजार 190 सदस्यों का स्क्रीनिंग, 21349 सदस्यों का एक्सरे कराया जा चुका है