Wednesday, July 03 2024

जनसंख्या नियंत्रण जागरुकता पर छात्रों ने निकाली साइकिल रैली

FIRSTLOOK BIHAR 17:28 PM बिहार

शिवहर : ठाकुर आर आर उच्च माध्यमिक विद्यालय फतहपुर एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तरियानी के तत्वावधान में बुधवार को साइकिल रैली का आयोजन किया गया। यह रैली सरोजा विद्यालय परिसर से सुमहुति बाजार तक निकाला गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि शिवहर का प्रजनन दर भारत में सबसे अधिक है जिसमें सुधार हेतु इस प्रकार के जागरुकता अभियान कि अहमियत जरुरी है। जनसंख्या नियंत्रण से देश के उज्जवल भविष्य का निर्माण कराओ, जानकार बनिए, समझदार बनिए, अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहिये, परिवार नियोजन का साधन अपनाइये, पुरुष व महिला बंध्याकरण कराइये जैसे नारों से पूरा रास्ता गुंजायमान हो उठा। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तरियानी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रमण कुमार सिंह, चिकित्सा पदाधिकारी अनामिका अरूण, स्वास्थ्य प्रबंधक दीपनारायण कुमार एवं प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक शिवजी प्रसाद, भीबीडीएस बृजकिशोर गुप्ता, फर्मासिस्ट अजय कुमार, लेखाप्रबंधक राजीव चौवे, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी किशन कुमार,पिरामल स्वास्थ्य प्रतिनिधि अमित कुमार ने साइकिल रैली में सहभागिता दिया।

Related Post