Tuesday, January 28 2025

सड़क पर लगे बैरियर को ठोकर मारकर तोड़ डाला!

FIRSTLOOK BIHAR 02:22 AM बिहार

मुजफ्फरपुर : गोबरसही डुमरी मार्ग पर भारी वाहनों के आने जाने पर रोक लगाने के लिए बनाए गए लोहे के बैरियर में एक ट्रक ने धक्का मारकर तोड़ दिया। जिससे काफी समय तक आवागमन प्रभावित रहा। उक्त घटना के कारण बच्चों को विद्यालय जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा।घटना की जानकारी पर वहां पहुंचे मझौली खेतल विकास मंच के अध्यक्ष व सामाजिक कार्यकर्ता सुनील कुमार गुप्ता ने पीडब्ल्यूडी के कार्यपालक अभियंता अंजनी कुमार को फोन कर अविलंब बैरिकेटिंग का मरम्मत करवा कर सड़क चालू करने का आग्रह किया।इस पर कार्यपालक अभियंता ने जल्द कार्रवाई करते हुए ठेकेदार को अभिलंब मरम्मत करने का आदेश दिया। साथ ही घटना पर संदेह प्रकट करते हुए सुनील गुप्ता ने स्थानीय पुलिस प्रशासन से रात्रि चौकसी बरतने का आग्रह किया। जिला प्रशासन से निवेदन किया कि गोबरसही चौक पर पूर्व केंद्रीय मंत्री कैप्टन जय नारायण प्रसाद निषाद द्वारा लगाई गई लाइट को शीघ्र चालू करवा दिया जाए। लाइट चालू होने से घटना कम होगी।

Related Post