मुजफ्फरपुर : लेखक ,कवि , सह वरिष्ठ पत्रकार रवीन्द्रनाथ ठाकुर रवि का निधन हो गया पत्रकारिता की 50 बर्षों की लम्बी पारी खेलने के बाद वे हिंदी दैनिक आज (पटना ) से कुछ बर्ष पहले सेवानिवृत्त होने के बाद पटना स्थित आवास पर रह रहे थे पिछले कुछ महीनों से वे बीमार चल रहे थे
कल देर रात उन्होंने अंतिम सांसे ली
मूल रूप से मुजफ्फरपुर जिले के पियर गांव के निवासी थे पिछले साल ही उनकी पत्नी का निधन हो गया था
1964 में बिहार विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर करने के बाद पत्रकारिता को कैरियर के रूप में चुना
1964 में बिहार विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर करने के बाद उन्होंने पत्रकारिता को अपने कैरियर के रूप में चुना उन्होंने नवराष्ट्र साप्ताहिक से पत्रकारिता की शुरुआत कीउसके बाद भारत मेंल अर्ध साप्ताहिक ,नवबिहार ,हुंकार( साप्ताहिक )का सम्पादक रहे फिर आज हिंदी दैनिक में कार्यरत रहे इन्होंने कुछ समय तक आज दैनिक के मुजफ्फरपुर कार्यालय प्रभारी का भी दायित्व संभाला था