मुजफ्फरपुर : भारत सरकार के एक भारत श्रेष्ठ भारत (ईबीएसबी) के उपक्रम युवा संगम का प्रधान उद्देश्य भारत के विभिन्न राज्यों से छात्रों को एक साथ आगे बढ़ने की दिशा में एकीकृत करना है। इसके तहत एक राज्य के छात्र दुसरे राज्यों में जाकर उनकी भाषा, कार्यशैली एवं संस्कृति की विभिन्न पहलुओं को समझने का अवसर प्राप्त करते हैं। इससे छात्रों के बीच संबंध बढ़ते हैं साथ ही देश के एकता और अखंडता को बढ़ावा मिलता है। इसी तत्वाधान में गुरुवार को युवा संगम फेज-3 में ललित नारायण मिश्र काॅलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट, भगवानपुर चौक, मुजफ्फरपुर के चार छात्र-छात्राओं का चयन सांस्कृतिक सहभागिता कार्यक्रम के अंतर्गत किया गया।(एक भारत श्रेष्ठ भारत), उच्च शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में चार छात्र-छात्राएं रघुनाथ धनेश्वर, अनशिका तिवारी, राखी सिंह एवं राजश्री का चयन नोडल सेंटर IIM बोधगया, बिहार के द्वारा किया गया है। चयनित छात्र-छात्राओं की टोली बृहस्पतिवार को IIM बोधगया के लिए प्रस्थान कर गई। इस कार्यक्रम के बाद इन छात्र-छात्राओं की टोली IITसुरत के लिए प्रस्थान करेगी जहाँ सभी छात्र-छात्राओं को विभिन्न राज्यों से आयें छात्र-छात्राओं को एक साथ आगे बढ़ने की दिशा में एकीकृत होने का सहयोग प्राप्त होगा। इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को विभिन्न संस्कृति एवं भाषा के साथ-साथ देश के एकता एवं अखंडता को समझने का अवसर प्राप्त होगा। ललित नारायण मिश्र काॅलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट के निदेशक ने बताया कि युवा संगम के तहत युवाओं के अलग-अलग पहलुओं को जानने और समझने का अवसर मिलेगा। यह आयोजन पर्यटन के पांच वृहद् क्षेत्रों - परंपरा, प्रगति, प्रौधोगिकी और परस्पर-संपर्क पर आधारित है। महाविद्यालय के कुलसचिव कुमार शरतेंदु शेखर ने सभी छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।