Thursday, April 03 2025

होमी भाभा कैंसर अस्पताल मुजफ्फरपुर में अब इलाज के साथ शुरू होंगे रिसर्च, खुलेंगे सीसीई की शाखा

FIRSTLOOK BIHAR 05:49 AM बिहार

मुजफ्फरपुर : टाटा मेमोरियल सेंटर, मुंबई के निदेशक प्रोफेसर डॉ सुदीप गुप्ता गुरुवार को होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केन्द्र मुजफ्फरपुर का दौरा किया और यहां के रहे कार्यों की जानकारी ली टाटा मेमोरियल सेंटर के निदेशक डॉ सुदीप गुप्ता 3 दिवसीय बिहार दौरे पर आए थे और आज मुजफ्फरपुर पहुंचे

एफरेसिस रक्त सेवा केंद्र का उद्घाटन किया

डाॅ सुदीप गुप्ता ने एफरेसिस रक्त सेवा केंद्र का उद्घाटन एसकेएमसीएच में प्रचार्या डॉ आभा रानी सिन्हा के साथ किया



यह पूरे उत्तर बिहार में पहला मशीन है जो सिंगल डोनर प्लेटलेट्स पर काम करेगा



इससे कैंसर मरीजों और डेंगू मरीजों को सबसे ज्यादा लाभ होने वाला है इस मशीन से 6 यूनिट प्लेटलेट्स का काम एक यूनिट से हो जाएगा अभी सेपरेटर मशीन से जो प्लेटलेट्स निकाला जाता है उसे 5000 अकाउंट प्लेटलेट्स बढ़ता है पर अब एफरेसिस मशीन से प्लेटलेट्स निकालने पर एक यूनिट से 30000 से 50000 तक प्लेटलेट्स बढ़ जाता है

Related Post