मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर स्थित श्री सत्यनारायण मंदिर से शुक्रवार को भव्य निशान शोभायात्रा शहर के प्रमुख मार्ग पुरानी बाजार, साहू रोड, हरिमभा चौक, कल्याणी, जवाहरलाल रोड, सरैयागंज टावर चौक, बाबा गरीबनाथ धाम में सोनार पट्टी होते हुए पुरानी बाज़ार स्थित थी सत्यनारायण मंदिर स्थित माता (शाकम्भरी मंदिर) के दरबार पहुंची भक्तों के द्वारा लगभग 451 निशान अर्पण किया गया जिसमें बिहार झारखण्ड एवं बंगाल के विभिन्न शहरों से कई आगंतुक भी उपस्तिथि हुए
इसमें मुख्य रूप से आचार्य विष्णु शर्मा, सौरभ सिद्धार्थ, राजीव सोनी, दीपक पोद्दार आदि गायकों ने सुमधुर भजनों से भक्तो को भाव विभोर कर दिया
आओ माँ, आजाओ माँ, भक्तो के घर कभी आओ माँ आदि भजन के साथ निशान शोभा यात्रा को कई संस्थाओं द्वारा शोभायात्रा का स्वागत किया गया जिसमें मुख्य रूप से मारवाड़ी युवा मंच, लियो क्लव सेंट्रल, बाल हनुमान मण्डल, रोट्रक्ट क्लव एवं बोल बम सेवा समिति का योगदान रहा इसमें समाज के कई गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे