मुजफ्फरपुर : बीपी इंद्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल मिठनपुरा नारायणपुर रोड में शनिवार को छात्र शिक्षक गोष्टी का आयोजन किया गया। इसके साथ ही विद्यालय ने आसव हॉस्पिटल के सहयोग से विद्यालय के अभिभावक छात्र-छात्राओं एवं सभी शिक्षक शिक्षिकाओं एवं कर्मचारियों के लिए मेडिकल कैंप का आयोजन किया। इस कैंप में डॉ संजय श्रीवास्तव (ऑर्थोपेडिक सर्जन ) डॉ अमृता (रेडियोलॉजिस्ट )। डॉ विभूति (जेनरल फिजिशियन) डॉ नसीम अहमद (कांस्टेंट पेट्रियोटिक )डॉ आशीष वर्मा डॉक्टर निशा सिंह मिलकर इस कैंप को सफलतापूर्वक संपादित किया। इस कैंप में न सिर्फ डॉक्टर की कंसल्टेंसी थी अपितु हर तरह के टेस्ट जैसे ब्लड टेस्ट, ईसीजी , ब्लड प्रेशर ,ऑक्सीजन मेजरमेंट ,बोन कैल्शियम मेजरमेंट आदि हर प्रकार के टेस्ट की भी सुविधा विद्यालय प्रांगण में ही उपलब्ध कराई गई ।सभी परिजनों और छात्रों ने उसका भरपूर लाभ उठाया ।
अभिवावको ने विद्यालय प्रबंधन को इसके लिए धन्यवाद दिया । विद्यालय प्रबंधन की ओर से विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती रविंद्र कौर मोदी ने पूरे आसव हॉस्पिटल की टीम को धन्यवाद दिया। और कहा कि आगे भी विद्यालय प्रबंधन ऐसा आयोजन करता रहेगा जो विद्यालय के अभिभावक और विद्यार्थियों के हित में हो।