Thursday, November 21 2024

एलएन मिश्र कॉलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेन्ट में टाटा कन्सलटेन्सी सर्विसेज (टीसीएस) ने 22 छात्र छात्राओं का चयन किया

FIRSTLOOK BIHAR 16:50 PM बिहार

मुजफ्फरपुर : ललित नारायण मिश्र काॅलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेन्ट, मुजफ्फरपुर में भारत की सबसे बड़ी आईटी कम्पनी टाटा कन्सलटेन्सी सर्विसेज (टीसीएस) ने बीबीए कोर्स के छात्र-छात्राओं के लिए कैम्पस हायरिंग 2024 के अंतर्गत 20 अक्टूबर 2023 को नेशनल क्वालिफायर टेस्ट के उपरांत 13 दिसम्बर, 2023 को साक्षात्कार का आयोजन कोलकत्ता ऑफिस में किया। कम्पनी ने महाविद्यालय के 22 छात्र-छात्राओं का चयन बैंक ऑफिस ऑपरेशन में किया।

इनका हुआ चयन

रिया वर्मा ,सौरभ कुमार,मयूरी कुमारी,अनिश कुमार, रिशिता रंजन, मान्यता माही,हर्ष राज,अँचल श्रीयम, साक्षी कुमारी,पीयूष, अयन अशफाक,दिव्या रौशनी,कुमारी तान्या, हर्षिका वर्मा, आस्था,प्रशांत कुमार , शिवम सिन्हा ,अनुराधा कुमारी,सुमन सर्राफ ,आर्यन प्रकाश, अतुल्या व वैष्णवी शामिल है।

चयनित छात्र-छात्राओं को टीसीएस के निम्नलिखित क्षेत्रों में काम करने को अवसर प्राप्त होगा।

बैंकिंग और इन्श्योरेंस , ट्रेभेल, टूरिज्म और हाॅस्पिटल, मीडिया और इनफोरमेशन।

नियोजन अधिकारी नवीन कुमार ने बताया कि शीघ्र ही कुछ और बड़ी कम्पनियाँ कैम्पस रिक्रूटमेंट के लिए आ रही है।

इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डाॅ मनीष कुमार, कुलसचिव डाॅ कुमार शरतेन्दु शेखर, विभागाध्यक्ष डाॅ श्याम आनन्द झा ने इस अभूतपूर्व सफलता के लिए शिक्षकों एवं चयनित छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी।

Related Post