Tuesday, December 03 2024

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों ने दिया देश भक्ति का संदेश

FIRSTLOOK BIHAR 16:09 PM बिहार

मुजफ्फरपुर : गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुजफ्फरपुर के भगवानपुर स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय भगवानपुर में झंडोत्तोलन के बाद छात्राओं ने गीत संगीत व नृत्य प्रस्तुति की। बच्चों ने एक पर एक कार्यक्रम के माध्यम से देशभक्ति का संदेश दिया। घंटो चले कार्यक्रमों में विद्यालय के प्रधानाध्यापक अभिषेक कुमार सहित सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। एक पर एक देश भक्ति गीतों पर छात्राओं ने सबको मोहित करते हुए झूमने पर विवश कर दिया।

बच्चों का बढ़ाया हौसला

प्रधानाध्यापक अभिषेक कुमार ने अपने संबोधन से बच्चों का हौसला बढ़ाया। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक राधे श्याम पासवान, ज्योत्सना कुमारी, समरेंद्र कुमार व स्वर्णा वत्स ने बच्चों का उत्साह बढ़ाते हुए बेहतर शिक्षा प्राप्त करने के साथ ही देश भक्ति के लिए भी प्रेरित किया। इसके साथ ही बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को मेडल देकर हौसलाअफजाई किया गया।

मंच का संचालन सोनाली कुमारी एवं शिक्षिका ज्योत्सना कुमारी ने किया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हुए बच्चे

सांस्कृतिक कार्यक्रम में अंजली, सानिया, साक्षी, पूनम, माही, शिल्पा, चांदनी, अनु, अनुष्का, संजना, रितिका , सुषमा, कोमल , शिवम, गोपाल, मुदस्सिर ने भाग लिया।

Related Post