मुजफ्फरपुर : ललित नारायण मिश्र कॉलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेन्ट, मुजफ्फरपुर में युवा संगम योजना में भाग ले रहा है शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रारंभ किये गये एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के तहत युवा संगम योजना के अंतर्गत युवाओं के लिए एक्सपोजर दूर आयोजित करने पर केन्द्रित है इस कार्यक्रम के अंतर्गत युवाओं को एक राज्य से दूसरे राज्य में जाकर संस्थाओं के युवाओं को जुड़ाव का एक व्यापक अनुभव प्रदान कर रहा है
इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य, मेजवान राज्य के युवाओं से जुड़ाव एवं उस राज्य की परंपरा संस्कृतिक आचार, विचार भाषा शैली तथा प्रौद्योगिकी के संदर्भ में व्यापक अनुभव साझा करना है
इसमें युवाओं को पांच व्यापक क्षेत्रों पर्यटन, परम्परागत परंपराएं, प्रगति एवं परस्पर सम्पर्क (लोगों का लोगों से जुड़ाव) प्रौद्योगिकी विकास की जानकारी साझा की जा रही है
इस कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय से द्वितीय चरण में (1) प्राची विशाल (2) निकिता (3) सपना आई.आई.टी. पटना से एन.आई.टी., त्रिची (4 मई से 16 मई 2023) में सम्मिलित हुए युवा संगम के तीसरा चरण में 22 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों की भागीदारी रही है