मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन गुरुवार को इन्टरमीडिएट वार्षिक (सैद्धांतिक) परीक्षा के प्रथम दिन कई केन्द्रों पर भ्रमण कर परीक्षा का जायजा लिया। महेश प्रसाद सिंह सांईस काॅलेज गोबरसही, आर.डी.एस. काॅलेज तथा नथुनी भगत हाई स्कूल बैरिया परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा प्रारंभ होने के साथ ही डीएम पहुॅंचे। साथ में वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार, उप विकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी, अनुमंडल पदाधिकारी पश्चिमी बृजेश कुमार मौजूद थे।अपने प्रखण्ड -सह- अंचल कार्यालयों के भ्रमण कार्यक्रम में आज वे काँटी और मीनापुर प्रखण्ड एवं अंचल स्तरीय कार्यो व योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाकर पूर्ण करने का निर्देश दिया। आर.टी.पी.एस., आवास, शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, दाखिल खारिज, अभियान बसेरा के तहत लाभुकों को ससमय सामाजिक एवं आर्थिक सुरक्षा का लाभ दिलाना सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया गया। डीएम ने फरियादियों से मिलकर उनकी समस्या को सुना तथा संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया। इन मौके पर डीडीसी और एसडीओ पश्चिमी उपस्थित थे।