Thursday, April 03 2025

ललित बाबू व डाॅ जगन्नाथ मिश्र की दूरदर्शिता से 50 साल पूर्व हुआ बिजनेस मैनेजमेंट की स्थापना

FIRSTLOOK BIHAR 15:50 PM बिहार

मुजफ्फरपुर : ललित नारायण मिश्र कॉलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेन्ट, मुजफ्फरपुर में महाविद्यालय की स्थापना के 51वें वर्ष और संस्था के सूत्रधार पं. ललित नारायण मिश्र की 101वें जन्म-दिवस पर वार्षिकोत्सव-सह-ललित जयंती समारोह आयोजित की गई

कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलाचरण और मंचासीन अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया महाविद्यालय के कुलसचिव डॉ. कुमार शरतेन्दु शेखर के द्वारा सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ और शाल मेमोन्टम देकर स्वागत किया गया





महाविद्यालय के निदेशक डॉ. मनीष कुमार ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि विगत 51 वर्षों की गरिमामय यात्रा में संस्थान अपने छात्रों को उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध रही है



महाविद्यालय के संस्थापक अध्यक्ष स्व. डॉ. जगन्नाथ मिश्र की दूर-दर्शिता एवं सामाजिक सोच को प्रदर्शित करते हुए विभिन्न प्रकार के रोजगार परक शिक्षा के क्षेत्र में यह महाविद्यालय महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है उन्होंने यह भी बताया कि महाविद्यालय अपने शैक्षणिक कार्यक्रम में अन्य कोर्सों को भी सुचारू रूप से चलाने के लिए प्रतिबद्ध है महाविद्यालय कुछ और व्यवसायिक कोर्सों को लागू करने जा रहा है जिसके अनुमोदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जो हमारे विद्यार्थियों के कौशल विकास के साथ व्यक्तित्व निर्माण के लिए भी उपयोगी है और भारत सरकार के एक भारत-श्रेष्ठ भारत के मूल नीतियों का अक्षरशः अनुकरण कर रही है

Related Post