Tuesday, December 03 2024

बच्चों की पढ़ाई की हर अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ ऑक्सफोर्ड स्कूल ले रहा नामांकन

FIRSTLOOK BIHAR 00:00 AM बिहार

मुजफ्फरपुर : ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल, पकड़ी, मुजफ्फरपुर नए सत्र 2024-2025 में वर्ग प्ले से ग्यारहवीं तक आपके नौनिहालों के लिए लेकर आया है ढेर सारी निःशुल्क सुविधाएं। मेधावी छात्र छात्राओं के लिए ( नामांकन, मासिक, यातायात,किताब और ड्रेस) पूर्णतः निःशुल्क। तीन एकड़ का विशाल प्रदूषण मुक्त परिसर। विशाल ऑडिटोरियम, कंप्यूटर, प्रयोगशाला, लाइब्रेरी, स्पोकन इंग्लिश, स्मार्ट क्लास, एन सी ई आर टी बुक्स, शुद्ध पेयजल, सुरक्षित यातायात, सुरक्षा, सी सी टी वी, नियमित स्वास्थ्य परीक्षण, खेलकूद, योग, नृत्य एवम संगीत डे स्कॉलर, डे बोर्डिंग, बोर्डिंग की सुविधा के साथ प्रथम कक्षा में आर टी ई के अंतर्गत 25% छात्र/छात्राओं का पूर्णतः निःशुल्क डे केयर पठन पाठन की व्यवस्था।

अतः अपने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए आज ही निबंधन कराकर अपना स्थान सुरक्षित करें। प्रवेश परीक्षा सभी रविवार को सुबह दस बजे से एक बजे तक आयोजित होगी।

अविनाश तिरंगा उर्फ ऑक्सीजन बाबा निदेशक, ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल, मुजफ्फरपुर सम्पर्क सूत्र:- 7870439333, 9973977511, 7050110001

Related Post