Thursday, April 03 2025

इंद्रप्रस्थ स्कूल में होली मिलन समारोह का आयोजन, होली गीतों से गूंजा विद्यालय परिसर

FIRSTLOOK BIHAR 17:31 PM बिहार

मुजफ्फरपुर : होली के अवसर पर बी पी इन्द्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल मिठनपुरा के प्रांगण में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गयायह आयोजन विधालय प्रबंधन की ओर से सभी शिक्षक शिक्षकों के लिए किया गया था इस आयोजन में होली से भरपूर गीतों को विधालय के संगीत शिक्षकों ने सुमधुर आवाज में गा कर फागुन का जोरदार आगाज किया



नृत्य संगीत और अबीर लगा कर एक दूसरे को होली की मुबारक दिया



मनोरंजन से भरपूर इस कार्यक्रम के समापन से पहले सभी शिक्षक शिक्षिकाओं और कर्मचारियों के लिए खाने और ठंडा की व्यवस्था की गई थीपूरा कार्यक्रम विधालय की पी आर ओ भावना नंदा के देखरेख में आयोजित किया गया था सुमन कुमार ने कहा की होली आपसी सौहार्द और प्रेम का प्रतीक है पूरे साल हमारे शिक्षक बहुत मेहनत से अपने छात्रों के भविष्य के लिए कड़ी मेहनत करते हैं और सेशन के अंत में होली के उमंग और उत्साह के साथ आने वाले सेशन की तैयारी में जुटे हुए हैं

Related Post