Thursday, April 03 2025

बीपी इंद्रप्रस्थ स्कूल के छात्रों का सत्र 2023 - 2024 का परिणाम घोषित

FIRSTLOOK BIHAR 17:03 PM बिहार

मुजफ्फरपुर : बीपी इंद्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल मिठनपुरा नारायणपुर के सत्र 2023-24 का फाइनल परीक्षा परिणाम रविवार को घोषित किया आज पी टी एम अर्थात् अभिभावक- शिक्षक-गोष्टी का आयोजन किया गया था साथ ही अभिभावकों, विद्यार्थियों और शिक्षकों एवं कर्मचारियों के लिए फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन आसव हॉस्पिटल के सहयोग से किया गया



जिसमें जनरल फिजिशियन डॉ बिजेंदर और आप्थाल्मालॉजी डाॅ विश्वजीत कुमार उपस्थित थे



इस कैंप में अस्पताल की ओर से चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों की ने भरपूर सहयोग किया कैंप में बीपी, शुगर ,ऑक्सीजन लेवल, वेट आदि जांच की भी व्यवस्था की गई थी

आरटीई के तहत के तहत 25 % नामांकन के लिए निकाली गई लाटरी

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रबंधन द्वारा आरटीई के तहत 25 परसेंट विद्यार्थियों के नामांकन की चयन प्रक्रिया लॉटरी के द्वारा निकाली गई

Related Post