मड़वन- मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत मड़वन प्रखंड के झखरा शेख पंचायत के अंतर्गत बिशनपुर गांव स्थित होलीविजन स्कूल के प्रांगण में जन सुराज युवा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन रविवार को किया गया
सम्मान समारोह में YSS कैरियर कंसल्टेंसी मुज़फ्फरपुर द्वारा मड़वन प्रखंड में कराए गए सर्वे में चयनित वैसे 151 छात्र-छात्राएं जो इंटर परीक्षा 2024 साइंस , कॉमर्स , आर्ट्स में प्रथम स्थान व 400 से अधिक मार्क्स के साथ पूरे प्रखंड एवं जिला का नाम रोशन किया,मड़वन प्रखंड में कोचिंग संस्थान चलाने वाले शिक्षकों जिनके कोचिंग में सबसे ज्यादा प्रथम श्रेणी से छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए वहां के शिक्षकों को जन सुराज के ज़िला डिजीटल मीडिया प्रभारी अनय राज, मड़वन प्रखंड संयोजक गुड्डू शुक्ला , उत्तरांचल यूनिवर्सिटी के रजिस्टार डॉक्टर सुशील कुमार सिंह , ब्रेडफोर्ड बिजनेस मैनेजमेंट कॉलेज पटना के प्रिंसिपल मृदुल सिन्हा , संदीप यूनिवर्सिटी के नामांकन प्रभारी धर्मेश कुमार प्रधान , वैशाली बिजनेस मैनेजमेंट कॉलेज मुजफ्फरपुर के प्रिंसिपल अविनाश कुमार , कलासालिंगम यूनिवर्सिटी चेन्नई के मुख्य सचेतक पालनी कृष्णन द्वारा FBM फाउंडेशन और केंद्रीय युवा शक्ति एजुकेशनल ट्रस्ट के सौजन्य से संयुक्त रूप से मेंमेंटो, प्रशस्ति पत्र गोल्ड मेडल और पुष्पमाला देकर सम्मानित किया गया
हमारी संस्था का यह आभियान अब कांटी विधानसभा क्षेत्र के मड़वन प्रखंड में सभी पंचायत स्तर पर चलेगा
अनय राज ने कहा कि जो छात्र - छात्राएं आर्थिक तंगी के कारण उच्च शिक्षा ग्रहण नहीं कर पा रहे हैं उन्हें हमारी संस्था इंटर पास होने के बाद सबको टेक्निकल वोकेशनल, प्रोफेशनल कोर्स बिहार और केंद्र सरकार के छात्रवृत्ति योजना, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के माध्यम से शिक्षा दिलाने में सहयोग करेगाइसके लिए हमारे टीम के सदस्य से संपर्क बनाए या मुजफ्फरपुर के दामू चौक स्थित हमारे कार्यालय पर संपर्क करें वे अपनी पठन-पाठन की हर समस्या का समाधान पा सकते हैं