मुजफ्फरपुर : भाजपा नेत्री डा. ममता रानी के नगर विधानसभा क्षेत्र से दावेदारी के बाद नगर भाजपा में खलबली है भले ही उनकी दावेदारी को लेकर फिलहाल किसी तरह का मुखर विरोध सामने नहीं आया है लेकिन जिन लोगों ने अपनी निगाहें मुजफ्फरपुर नगर विधानसभा पर टिका राखी है उन्हें यह ऐलान अवश्य ही परेशान करने लगा है सूत्र बताते हैं कि इस हो में शामिल कई नेता जनसंपर्क भी चलाने लगे हैं
जहां तक महिला भाजपा नेत्री डॉ ममता रानी का सवाल है इस शहर के लिए बड़ा ही चर्चित और पहचाना हुआ नाम है
चाहे राजनीतिक जगत हो, सामाजिक, सांस्कृतिक, अथवा शैक्षणिक जगत डॉ रानी की विशिष्ट पहचान मानी जाती है क्योंकि एक ओर उन्होंने भाजपा महिला मोर्चा में राष्ट्रीय कमेटी में स्थान हासिल कर पार्टी स्तर पर केंद्रीय पहचान हासिल किया है