Tuesday, April 08 2025

विकसित भारत के स्वप्न में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण : राज्यपाल

FIRSTLOOK BIHAR 07:26 AM बिहार

मुजफ्फरपुर : ललित नारायण मिश्र कॉलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेन्ट, मुजफ्फरपुर में सोमवार को महाविद्यालय के संस्थापक अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व डाॅ जगन्नाथ मिश्र की 87वीं जयन्ती मनायी गई इस अवसर पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का दो दिवसीय आयोजन किया गया है जिसका मुख्य विषय भारत @ 2047 के अंतर्गत Digital Transformation: Navigating the New Era of Industry 5.0 है सेमिनार के उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यपाल-सह- कुलाधिपति, राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में नीतीश मिश्रा मंत्री, उद्योग एवं पर्यटन विभाग, बिहार सरकार, प्रो. संजय कुमार सिंह विधान पार्षद एवं अध्यक्ष महाविद्यालय प्रबंध समिति एवं प्रो. दिनेश चन्द्र राय मान कुलपति, बी.आर. अम्बेदकर बिहार विश्वविद्यालय थे





कार्यक्रम की शुरूआत स्व. डॉ जगन्नाथ मिश्र की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई



इसके बाद महाविद्यालय द्वारा निर्मित नये पुस्तकालय भवन का उद्घाटन राज्यपाल के द्वारा किया गया सेमिनार का उद्घाटन दीप प्रज्जवलन, सरस्वती वन्दना एवं स्वागतगीत से हुआ डाॅक्टर. जगन्नाथ मिश्र के जन्म-दिन पर सभी लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया, जो बिहार के समग्र विकास में खासकर शिक्षा के क्षेत्र में अविस्मरणीय योगदान जीवनपर्यन्त करते रहे प्रो. संजय कुमार सिंह विधान पार्षद एवं अध्यक्ष महाविद्यालय प्रबंध समिति ने इस कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि राज्यपाल एवं विशिष्ट अतिथियों का महाविद्यालय परिवार की ओर से स्वागत किया

ऐतिहासिक परिदृश्य में बिहार एक समृद्धशाली प्रदेश रहा है

उन्होंने बी.आर. अम्बेदकर बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति का विश्वविद्यालय के चौहमुखी विकास के लिए आभार व्यक्त किया उन्होंने कहा कि डॉ. जगन्नाथ मिश्र जी के मुख्यमंत्रित्वकाल में किये गये कार्यों की लम्बी फेहरिस्त है जिसका एक उदाहरण महाविद्यालय का राजकीयकरण है और विश्वविद्यालय के शिक्षकों के लिए यूजीसी वेतनमान सहित प्राथमिक विद्यालयों, माध्यमिक विद्यालयों एवं संस्कृत महाविद्यालयों का अंगीभूतिकरण सम्मिलित है

Related Post