Monday, May 19 2025

पत्रकार शिव शंकर के परिजन से मिले पूर्व मंत्री अजीत कुमार, बंधाया ढांढस, किया आर्थिक सहयोग

FIRSTLOOK BIHAR 16:38 PM बिहार

मुजफ्फरपुर : राज्य के पूर्व मंत्री अजीत कुमार शुक्रवार को मुजफ्फरपुर के मनियारी थाना क्षेत्र स्थित मारीपुर गांव पहुंचकर पत्रकार स्वर्गीय शिव शंकर के परिजनों से मिले शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया एवं प्रशासन से हत्या में संलिप्त मूल अपराधी को खोज निकालने की मांग की

इस मौके पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए श्री कुमार ने मृतक शिव शंकर की आत्मा को शांति एवं शोकाकुल परिवार को धैर्य धारण करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया



उन्होंने कहा कि स्वर्गीय शिव शंकर के असामायीक निधन से समाज मर्माहत है



हम सब उनके चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं इस अवसर पर श्री कुमार ने इस हत्या के मामले का गहराई से अनुसंधान करने की मांग पुलिस प्रशासन से किया

श्री कुमार ने स्वर्गीय शिव शंकर के दो बच्चों को पढ़ने लिखने के लिए अपनी ओर से बीस हजार रुपया का आर्थिक सहायता भी किया साथ ही भविष्य में परिवार को हर संभव मदद करने का परिजनों को भरोसा दिलाया

श्री कुमार के अलावा श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में मुखिया इंद्र मोहन झा , प्रमोद कुमार शर्मा , रणधीर कुमार सिंह, साकेत रमन पांडे आदि प्रमुख थे

Related Post