Thursday, April 03 2025

अभिनय में जिद और जुनून से मिलती है सफलता : सूरज प्रकाश

FIRSTLOOK BIHAR 14:17 PM बिहार

नवादा : वर्षा फाउंडेशन द्वारा आयोजित 10 दिवसीय अभिनय कार्यशाला में, प्रशिक्षक के रूप में नवादा पहुंचे रंगमंच व बॉलीवुड फिल्म सुपर30 के अभिनेता सूरज प्रकाश ने, बच्चों को अभिनय में खेल का संबंध और खेल-खेल में अभिनय के संबंध पर विस्तार से बच्चों को बताया बच्चों को अलग-अलग तरीके के खेल और एक्सरसाइज के जरिए अभिनय को समझने व सीखने के, पहलुओं से अवगत कराया साथ ही साथ नुक्कड़ नाटकों में किस तरीके से अभिनय किया जाता है और समाज में, लोगों के बीच जाकर भीड़ में जब, अभिनेता अभिनय करता है तो वह किस तरीके से आम लोगों के बीच अपने आप को प्रस्तुत करता है



अभिनय व खेल के माध्यम से, अभिनय के विषय पर विभिन्न जानकारियां और कई तरह के एक्सरसाइज के जरिए बच्चों को अभिनय की बारीकियां से अवगत कराया गया



सूरज की खुद की शुरुआत नुक्कड़ नाटकों से हुई थी, फिर बाद में मंच अभिनय और फिर रितिक रोशन अभिनीत व विकास बहल द्वारा निर्देशित फिल्म सुपर 30 में सूरज ने अपने सशक्त अभिनय का परिचय दिया, उसके बाद प्रकाश झा की आई फिल्म परीक्षा में भी महत्वपूर्ण किरदार में दिखे, वे लगातार रंगमंच में सक्रिय है, नवादा आने पर उन्होंने कहा कि यहां के बच्चे में बहुत संभावना है, प्रशासन और आमजन अगर सहयोग करें तो यहां रंगमंच और फिल्म का बेहतर माहौल बन सकता है और यहां के बच्चे भी देश दुनिया में रंगमंच व फिल्म में एक अभिनेता के तौर पर बड़ा नाम कर सकते हैं वर्षा फाउंडेशन के सचिव फिल्म अभिनेता सागर इंडिया ने, अभिनेता सूरज को संस्था की ओर से सम्मान पत्र वह अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया उन्हें नवादा आकर बच्चों को अभिनय की बारीकियां सीखने के लिए आभार भी व्यक्त किया

Related Post