Thursday, April 03 2025

नटवर साहित्य परिषद के कवि गोष्ठी में बहती रही गीत- ग़ज़लों की बयार

FIRSTLOOK BIHAR 15:12 PM बिहार

मुजफ्फरपुर शहर के श्री नवयुवक समिति के सभागार में नटवर साहित्य परिषद की ओर से रविवार को मासिक कवि गोष्ठी सह मुशायरा का आयोजन किया गया कवि गोष्ठी की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि नरेन्द्र मिश्र, मंच संचालन सुमन कुमार मिश्र व धन्यवाद ज्ञापन नटवर साहित्य परिषद के संयोजक डॉ.नर्मदेश्वर प्रसाद चौधरी ने किया



कवि गोष्ठी की शुरुआत आचार्य जानकी वल्लभ शास्त्री की गीत से किया गया





कवि सत्येन्द्र कुमार सत्येन ने भोजपुरी - टिकुलिया तरके बिन्दियां चमकेला बरिजोर , गोरी अंचरवा तर मुखरा छुपाई चल सुनाकर भरपूर तालियां बटोरी

ओम प्रकाश गुप्ता ने- होती है कीमत लफ्जों की, बातें ज्यादा मत करना सुनाकर तालिया बटोरी सुमन कुमार मिश्र ने- बरसो मेरे गांव में जलधर अमन चैन का बादल बनकर सुनाकर भरपूर दाद बटोरी

Related Post