Saturday, October 05 2024

पूरे बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति बदतर : डाॅ विजयेश

FIRSTLOOK BIHAR 05:47 AM बिहार

मुजफ्फरपुर : बसपा नेता डॉ विजयेश कुमार के नेतृत्व में बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित शहीद ख़ुदी राम बोस स्मारक स्थल पर एक श्रद्धांजलि सभा सह कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि सभा में पत्रकार शिव शंकर झा को श्रद्धांजलि दी गई जिनकी विगत दिनों अपराधियों ने निर्मम हत्या कर दी थी। साथ ही उत्तर प्रदेश के हाथरस में सत्संग के बाद मचे भगदड़ में जान गँवाने वाले सभी मृतकों को भी विनम्र श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि सभा के उपरांत शहर में गिरती क़ानून व्यवस्था के विरोध में एक कैंडल मार्च निकाला गया। कैंडल मार्च शहीद ख़ुदी राम बोस स्मारक स्थल से सरैयागंज टावर होते हुए कल्याणी चौक तक निकाला गया।

गिरती कानून व्यवस्था सरकार व प्रशासन की विफलता

कैंडल मार्च के उपरांत डॉ विजयेश कुमार ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि मुज़फ़्फ़रपुर सहित पूरे बिहार में क़ानून व्यवस्था की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। सरेआम किसी को गोली मार दी जाती है तो किसी का अपहरण कर लिया जाता है। गिरती क़ानून व्यवस्था जिला प्रशासन सहित बिहार सरकार की विफलता का जीता जागता प्रमाण है। बसपा नेता डॉ विजयेश कुमार ने मृतक शिव शंकर झा के परिवार को 5 लाख रुपये मुआवज़ा देने और परिवार को नौकरी देने की माँग प्रशासन से की। इस श्रद्धांजलि सभा सह कैंडल मार्च में राजीव रंजन सिंह उर्फ़ छोटन जी बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शंकर महतो, प्रदेश सचिव संत लाल राम, पूर्व ज़िलाध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार सत्त्येन, ज़िलाध्यक्ष राजेंद्र कुमार, बिट्टू , पींकू, जय मंगल राम सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Related Post