Saturday, October 05 2024

अभिनय कार्यशाला नए बच्चों को, अभिनेता के साथ-साथ अच्छा इंसान बनाता है : सागर इंडिया

FIRSTLOOK BIHAR 03:32 AM बिहार

नवादा : दस दिवसीय अभिनय कार्यशाला का समापन मंगलवार को हुआ व प्रतिभागी अभिनेता, अभिनेत्री को प्रमाण पत्र दिया गया।अतिथि के रुप में जिला कला एवं संस्कृति प्राधिकारी प्रतिभा कुमारी, विशिष्ट अतिथि उप निर्वाचन पदाधिकारी महेश कुमार और अतिथि के तौर पर पंजाब नेशनल बैंक के वरीय अधिकारी डॉ सुबोध कुमार, विजय सिनेमा हॉल के ऑनर संतोष भट्ट, वरीय पत्रकार विशाल कुमार, समाजसेवी महेश कुमार वर्मा, छात्र नेता शिवनारायण अतिथि के तौर पर रहे, वर्षा फाउंडेशन द्वारा आयोजित 10 दिवसीय अभिनय कार्यशाला के समापन पर प्रतिभागियों को अतिथि द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया और अतिथियों को वर्षा फाउंडेशन के सचिव फिल्म अभिनेता सागर इंडिया द्वारा स्मृति चिन्ह सम्मान पत्र देकर स्वागत व सम्मानित किया गया। कला संस्कृति पदाधिकारी प्रतिभा कुमारी ने, अभिनेता सागर इंडिया के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि, जिले के लिए ऐसा आयोजन बड़ी बात है। देश अस्तर के बड़े कलाकारों ने इस कार्यशाला में बच्चों को प्रशिक्षित किया है, जिससे यहां से बच्चों में अभिनय की समझ और ललक बड़ी है। इस कार्यशाला से निकले बच्चे आगे अभिनय में खूब नाम करेंगे, और हमारी यही शुभकामना है। विभागीय स्तर से जो भी सहयोग बनेगा वह हम यहां के कलाकारों के लिए जरूर करेंगे। अगली बार इस कार्यशाला का रूप बड़ा हो इसके लिए हम सबको प्रयास करना चाहिए, जिससे यहां के बच्चों को बेहतर मौके मिल सके, नाटक अखबार के प्रस्तुति के बाद उन्होंने बच्चों कि भूरी भूरी प्रशंसा की। वहीं डॉ सुबोध ने कहा कि, नवादा की मिट्टी कलात्मक रुप से उर्वरक है और हम सबको, ऐसे आयोजन में सहयोग करना चाहिए, यह कार्यशाला आने वाले समय में बड़े इतिहास की शुरुआत है। संतोष भट्ट ने जिले में इस तरह के आयोजन को लेकर, अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा हम हमेशा, कलाकारों के साथ हैं, सागर का प्रयास बेहतर है आने वाले समय में एक बड़ा आयोजन हो अभिनय कार्यशाला का जिससे जिले के प्रतिभा को मौका मिल सके इसके लिए हम पूरी कोशिश करेंगे। महेश कुमार बर्मा ने फाउंडेशन के इस कार्यक्रम को नवादा जिले के लिए एक सार्थक प्रयास बताया, क्योंकि अगर एक भी बच्चे यहां से सीखर जिले से बाहर, अभिनय क्षेत्र में अपना नाम बनाते हैं, तो इस तरह के कार्यशाला का महत्व बढ़ेगा, सागर इंडिया पिछले कई वर्षों से रंगमंच को लेकर अभिनय को लेकर नवादा में प्रयासरत हैं हम सब को इनका सहयोग करना चाहिए, और जिले में एक इंस्टिट्यूट् तो होना हीं चाहिए जहां बच्चे अभिनय सिख सके। शिवनारायण ने इस कार्यशाला को बड़ा रुप देने की अपील की ताकि और कई बच्चों को जिले में अभिनय सीखने का मौका मिल सके, अखबार नाटक को बच्चों ने, अतिथियों के सामने प्रस्तुत किया। इस नाटक में बच्चे की भूमिका में आदित्य आर्यन के अभिनय की, अतिथियों द्वारा प्रशंसा हुई। प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले बच्चे - आदित्य आर्यन, राजलक्ष्मी, रिया चंद्रवंशी, कौस्तुभ पंडित थे। सचिव सागर इंडिया ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अगर इस तरीके से ही प्रयास जारी रहा तो वह दिन दूर नहीं, जब नवादा में रंगमंच और फिल्म का एक बेहतर माहौल होगा, और यहां के बच्चे सिनेमा और रंगमंच में, अपना लोहा मंगवाएंगे। इस कार्यशाला की संयोजिका अनुराधा पंडित ने धन्यवाद करते हुए अतिथि और इस कार्यशाला में पहुंचे प्रशिक्षक और बच्चों आभार व्यक्त किया, उन्होंने कहा हम जिले में कलात्मक माहौल बनाने के लिए प्रयासरत हैं।

Related Post