मुजफ्फरपुर : पीपल प्लांट स्वयंसेवी संस्था के सदस्यों की एक बैठक मंगलवार को आयोजित की गई। बैठक में अक्षय कुमार, राहुल गुप्ता ,राजनंदिनी, महताब आलम,आरती , जयंती झा , नामित कुमार, श्लोक सिंह , अहमद रज़ा, अनुष्का निराला आदि लोगों ने भाग लिया। इस बैठक के दौरान एनजीओ के सदस्यों ने एनजीओ के आगामी कार्यक्रम की जानकारी दी। जिसके तहत अनाथालयों में जाकर बच्चों के बीच बिस्किट और टाफी बांटी जाएंगी ।आने वाले दिनों में उन बच्चों के लिए एक कल्चर प्रोग्राम की भी तैयारी की जा रही है ।जिसमें बच्चों को विभिन्न प्रकार की एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज में सीखने और आगे बढ़ाने का प्रयास करना है।करीब डेढ़ घंटे चले बैठक में सभी सदस्य काफी उत्साहित थे ।अपने आने वाले कार्यक्रमों को लेकर उन्होंने बताया कि हम आने वाले भविष्य के रूप में जो बच्चे हमारे समाज में हैं उनको एक सही दिशा और मार्ग प्रशस्त करने के लिए समय-समय पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम करते रहेंगे। हमारा उद्देश्य आने वाली पीढ़ी को पर्यावरण की जानकारी व सांस्कृतिक धरोहर से परिचय करना भी है ।साथ ही जहां तक हो उनके भविष्य के निर्धारण में हम सहायता प्रदान करने की कोशिश करते रहेंगे।