मुजफ्फरपुर : इनरह्वील क्लब मुजफ्फरपुर ने सृजन क्लब के साथ मिलकर बुधवार को नेशनल हैण्डलूम दिवस पर हैण्डलूम के कपड़े के प्रयोग के लिए एक जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया। यह कार्यक्रम फैशन डिजाइनर और लेक्चर नूपुर दीपक के द्वारा फैशन - स्टूडियो Allurea (अल्बूरिया) आनंदपुरी, बीबीगंज में किया हुआ।
इस कार्यक्रम में मुजफ्फरपुर क्लब की अध्यक्ष रुपा सिन्हा ने बताया - कि आज इस फैशन के बढ़ते दौड़ में भी बनारसी साड़ी, चुन्दरी साड़ी तथा सूती साड़ी की वहीं पुरानी माँग है। सृजन क्लब की अध्यक्ष नुपुर ने बताया कि विभिन्न राज्यों में इसे किस नाम से पुकारा जाता है तथा किन किन तरीकों से हैण्डलूम की साड़ियाँ बनती है।
मौके पर मुजफ्फरपुर क्लब की अध्यक्ष रुपा सिन्हा, पीपी सुधा सिंह, वंदना जयसवाल, स्वेता सिन्हा, सृजन की अध्यक्ष नुपुर दीपक उपस्थित थीं।