मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर समाचार पत्र विक्रेता संघ का एक प्रतिनिधि मंडल मुजफ्फरपुर जिलाधिकार से मिलकर अपनी नौ सूत्री मांग पत्र सौंपा। अपने पत्र के माध्यम से कहा कि समाचार पत्र वितरकों की स्थिति काफी दयनीय है। हम आपको संज्ञान में लाना चाहते हैं कि हम अखबार वितरण के काम में समर्पित हैं। हम वितरकों को सरकार की कल्यणकारी सुविधाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। जबकि देश की आजादी से लेकर अबतक हम समाचार पत्र देशवासियों तक पहुंचाकर देश हित में काम करते आ रहे हैं।
इन दिनों सोशल मीडिया के प्रभाव में आने एवं मंहगाई होने के कारण हम लोगों को जीवनयापन करने में काफी कठिनाई हो रही है।
समाचारपत्र विक्रेताओं का मांग पत्र
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान दिया जाय।
बिहार प्रदेश समाचार पत्र विक्रेता संघ आयोग का गठन किया जाय।
सभी समाचार पत्र विक्रेताओं का लाल कार्ड बनवाया जाय।
सभी समाचार पत्र वितरक जनों को जिसका आयु (60) साठ वर्ष पुरा हो गया है उन्हें (5000) पाँच हजार मासिक पेंशन दिया जाये।
सभी समाचार पत्र विक्रेताओं को दस लाख का दुर्घटना बीमा कराया जाय।
सभी समाचार पत्र वितरकजनों को एक साइकिल शाशक द्वारा दिया जाय।
सभी समाचार पत्र वितरकों के परिवार के मेधावी बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति दिया जाय।
सभी समाचार पत्र विक्रेताओं के बच्चों को योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरी दिया जाय।
बिहार प्रदेश के सभी समाचार पत्र विक्रेताओं को सामाजिक सुरक्षा का लाभ प्रदान किया जाय।
डीएम ने आश्वासन दिया कि जो भी सरकार के स्तर से संभव होगा किया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में संघ के अध्यक्ष हरेंद्र पटेल , महासचिव बीके कुशवाहा, कार्यालय प्रभारी अनील कुमार सिंह शामिल थे।