Thursday, April 03 2025

सावन महोत्सव का आयोजन

FIRSTLOOK BIHAR 15:47 PM बिहार

प्रथम भूमिहार महिला समाज द्वारा आयोजित सावन महोत्सव शहर के प्रशिद्ध संस्थान मिलन रेजिडेंशियल मे बहुत ही धूमधाम से मनाया गया इस समारोह मे सावन से सम्बंधित विधि विद्यानों का धूमधाम से प्रदर्शन किया गया जिनमे प्रमुख रूप से कजरी गीत मेहंदी प्रदर्शनी और सोलह श्रृंगार का भी आयोजन किया गया



कार्यकर्म का शुभारम्भ डॉ ममता रानी और डॉ मधु जी द्वारा द्वीप प्रज्वलन के साथ हुआ



जिसमे मंच संचालन डॉ मीनाक्षी जी के द्वारा हुआ इस बार की सावन क्वीन बबिता रानी हुई इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे मुख्य रूप से डॉ मोनालिसा रॉय, डॉ रूपम, रुपाली, पल्लवी, इत्यादि का प्रमुख योगदान रहा

Related Post