मुजफ्फरपुर : हाल ही में कलकत्ता में एक महिला डॉक्टर के साथ हुई बलात्कार के विरोध में शनिवार को होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केन्द्र, मुजफ्फरपुर के चिकित्सक और चिकित्सा कर्मियों द्वारा एक प्रभावशाली मार्च का आयोजन किया गया इस मार्च का उद्देश्य समाज में जागरूकता फैलाना और इस जघन्य अपराध के खिलाफ एक मजबूत संदेश भेजना था
मार्च दोपहर 2 बजे शुरू हुआ, जो होमी भाभा कैंसर अस्पताल के गेट नंबर 2 से प्रारंभ होकर एसकेएमसीएच के गेट नंबर 2 तक गया
मार्च के दौरान, सैकड़ों की संख्या में चिकित्सक, चिकित्सा कर्मी और अस्पताल के कर्मचारी एकजुट होकर उतरे
उनके हाथ में बैनर और प्लेकार्ड थे, जिन पर एक, दो, तीन, चार, बंद करो यह अत्याचार और वी वांट जस्टिस जैसे नारे लिखे हुए थे इन नारों के माध्यम से उन्होंने बलात्कार के खिलाफ अपना विरोध प्रकट किया और न्याय की मांग की