Tuesday, December 03 2024

अरविंद कुमार रमण के पदभार ग्रहण पर किया जोरदार स्वागत

FIRSTLOOK BIHAR 08:38 AM बिहार

पटना : बिहार के नोडल ऑफिस बल्क प्रोसेसिंग सेंटर पटना आर एस PT डिवीजन पटना RMS में अरविन्द कुमार रमण ने प्रभार ग्रहण किया I इस मौक़े पर लेखा पाल रागिब हसन, रामानुज विश्वकर्मा, कार्यालय सहायक धर्मराज कुमार सिंह एवं अन्य कर्मचारियों ने पुष्प गुक्ष से श्री रमण का जोरदार स्वागत किया गया I

विदित हो की श्री रमण का स्थानान्तरण चम्पारण प्रमंडल के पश्चिमी अनुमंडल मोतिहारी के पद से हुआ है I मोतिहारी में कार्य करते हुए श्री रमण क़ो कई बार विशिष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया जा चुका है I

BPC मैनेजर का प्रभार ग्रहण करने के बाद श्री रमण ने कहा की SPEED पोस्ट,BNPL एवं डाक बिभाग की प्रीमियम सेवाओं क़ो बिहार परिमण्डल के मुख्य डाक महाध्यक्ष अनिल कुमार, डाक निदेशक मुख्यालय पवन कुमार एवं वरीय अधीक्षक रेल डाक सेवा PT मंडल पटना के राजदेव प्रसाद के नेतृत्व में और आगे बढ़ाया जाएगा I

Related Post