रक्सौल : पड़ोसी देश नेपाल के मकवानपुर जिला स्थित हथौड़ा से 11 करोड़ 43 लाख रुपए के अवैध सोना के साथ 2 भारतीय नागरिकों को नेपाल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार विशेष सूचना मिलने के बाद प्रहरी उपनिरीक्षक विश्वराज खड़का के नेतृत्व में प्रहरी टोली ने हथौड़ा उपमहानगरपालिका वार्ड-15 रातोमाटे चेकपोस्ट स्थित पूर्व-पश्चिम सड़क खंड के पथलैया से हथौड़ा की तरफ आ रहे बागमती प्रदेश 02-047 प 7803 नंबर की स्कूटर को रोककर जांच किया । इस दौरान भारत के महाराष्ट्र के सांगली जिला के 27 वर्षीय राहुल भीटीहाल पर शक हुआ, जिसकी तलाशी ली गई, जिसके शरीर और स्कूटर के विभिन्न भागों में छुपा कर रखे हुए सोने जैसा पदार्थ बिना बिल के बरामद हुआ। बरामद सोने जैसी सामग्री का वजन करने के बाद कुल 8 किलो 1 सौ 43 ग्राम सोना निकला, जिसकी कीमत 11 करोड़ 43 लाख 57 हजार 878 रुपए 650 पैसा आंका गया है। उसके साथ स्कूटर पर बैठे अभिषेक अजीनाथ कुटी को भी गिरफ्तार किया गया है।