Thursday, April 03 2025

कोर्ट में विवाद से यूपी में रिंग बांध का कार्य अधूरा, जलमग्न हुआ सिताब दियारा, यूपी के मुख्य सचिव से मिले सांसद रुडी

FIRSTLOOK BIHAR 05:04 AM बिहार

छपरा : जेपी के गांव को बाढ़ और कटाव से बचाने के लिए सारण सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने 2018 में बड़ी पहल की थी जिसके तहत बिहार और यूपी की संयुक्त परियोजना रिंग बांध की नींव पड़ी थी इसमें न सिर्फ बिहार का इलाका बल्कि यूपी के गांव भी शामिल हुए सांसद के प्रयास से जेपी के गांव के यूपी और बिहार के दोनों भाग को बचाने के लिए कुल 125 करोड़ की परियोजना बनी



इसके तहत बिहार सीमा में कुल चार किमी में घाघरा के किनारे कुल 85 करोड़ का बजट से रिंग बांध का निर्माण कार्य पूरा कराया गया



वहीं उत्तर प्रदेश के हिस्से का करीब दो सौ मीटर का काम कोर्ट में केस की बजह से लटका हुआ है

सरयू नदी में कटाव से विलीन हो रहे घर

अब सांसद रुडी ने इस बांध को पूरा कराने के लिए एक बार फिर अपने प्रयास तेज कर दिये है इसी संदर्भ में सांसद ने उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह से लखनऊ स्थित उनके कार्यालय में मुलाकात की

Related Post