Thursday, November 21 2024

अंतर महाविद्यालय वालीबॉल मे एमडीडीएम रही विजेता आरबीबीएम उपविजेता

FIRSTLOOK BIHAR 08:47 AM बिहार

दो दिवसीय छात्रा शतरंज प्रतियोगिता का कुलपति ने शतरंज खेलकर किया आरंभ

खेल से होता है मानसिक विकास घटता है तनाव-कुलपति प्रो डी सी राय

विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय क्रीड़ा प्रतियोगिता के अंतर्गत वॉलीबॉल एवं शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसकी मेजवानी आरबीबीएम काॅलेज ने की।कार्यक्रम का उद्घघाटन कुलपति प्रो दिनेश चंद्र राय ने दो दिवसीय चेस की बाजी चेस एशोसियेशन के जी के मल्लिक के साथ खेल कर किया।वहीं वॉलीबॉल का कुलपति ने नारियल फोङ कर और मैच सर्विस देकर किया।डाॅ राय ने कहा कि खेल हमारे मानसिक विकास को बढावा है और हमारे तनाव को दूर करता है क्योकि खिलाङी निश्चित रूप से शारीरिक स्वस्थ होते है और स्वस्थ शरीर मे ही स्वस्थ मन होता है।

वॉलीबॉल का प्रथम मैच आरबीबीएम और एसएनएस कॉलेज के बीच हुआ।द्वितीय मैच एमडीडीएम और आरबीबीएम कॉलेज के बीच हुआ। एमडीडीएम विजेता और आरबीबीएम उपविजेता रहा।पहले दो मैचो आरबीबीएम ने एसएनएस को 25/7 और 25/6 से हराया वहीं एमडीडीएम ने एसएनएस को 25/5 और 25/6 से हराया फाइनल मैच मे एमडीडीएम ने आरबीबीएम को 25/21 और 25/20 से हराकर जीत का शेहरा अपने नाम कर लिया।

वहीं दो दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता का समापन आज बुधवार को होगा।दोनों प्रतियोगिता के ऑफिसियल टीम में क्रमशः पारस नाथ गुप्ता,कमल वशीम, विनीत प्रकाश कुमार,रौबींस कुमार,राहुल कुमार आदि ने अपने कुशल मार्गदर्शन से छात्राओं का उत्साहवर्धन किया और खेल को रोचक बनाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ ममता रानी ने किया।साथ ही प्राचार्य ने कुलपति और आगत अतिथियों का सम्मान अंगवस्त्र और घड़ी देकर किया।आरबीबीएम क्रीड़ा सचिव डॉ हेमा कुमारी के निर्देशन में खेल आयोजन हुआ।कार्यक्रम संयोजन डॉ अभय कुमार ने किया। सह संयोजक के रूप में डॉ नीलू और डॉ विनीता ने अपनी महती भूमिका निभायी।

मौके पर विश्वविद्यालय की सीसीडीसी डॉ मधु सिंह,विश्वविद्यालय क्रीड़ासचिव डॉ कांतेश,एमडीडीएम की डॉ रामदुलार सहनी,आरडीएस के डॉ रजनीश सहित आरबीबीएम के कई शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी शामिल हुए।

Related Post