Thursday, April 03 2025

अंतर महाविद्यालय वालीबॉल मे एमडीडीएम रही विजेता आरबीबीएम उपविजेता

FIRSTLOOK BIHAR 08:47 AM बिहार

दो दिवसीय छात्रा शतरंज प्रतियोगिता का कुलपति ने शतरंज खेलकर किया आरंभ

खेल से होता है मानसिक विकास घटता है तनाव-कुलपति प्रो डी सी राय

विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय क्रीड़ा प्रतियोगिता के अंतर्गत वॉलीबॉल एवं शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसकी मेजवानी आरबीबीएम काॅलेज ने कीकार्यक्रम का उद्घघाटन कुलपति प्रो दिनेश चंद्र राय ने दो दिवसीय चेस की बाजी चेस एशोसियेशन के जी के मल्लिक के साथ खेल कर कियावहीं वॉलीबॉल का कुलपति ने नारियल फोङ कर और मैच सर्विस देकर किया



डाॅ राय ने कहा कि खेल हमारे मानसिक विकास को बढावा है और हमारे तनाव को दूर करता है क्योकि खिलाङी निश्चित रूप से शारीरिक स्वस्थ होते है और स्वस्थ शरीर मे ही स्वस्थ मन होता है





वॉलीबॉल का प्रथम मैच आरबीबीएम और एसएनएस कॉलेज के बीच हुआद्वितीय मैच एमडीडीएम और आरबीबीएम कॉलेज के बीच हुआ एमडीडीएम विजेता और आरबीबीएम उपविजेता रहा

Related Post