Thursday, April 03 2025

छठ व्रतियों के बीच वितरण किया पूजा सामग्री

FIRSTLOOK BIHAR 13:08 PM बिहार

मुजफ्फरपुर : महापर्व छठ पूजा के पावन अवसर पर इनरव्हील क्लब मुजफ्फरपुर की ओर से शनिवार को शुभंकरपुर गांव की 17 छठ व्रतियों के बीच पूजा सामग्रियों का वितरण किया गया छठ व्रतियों को उपलब्ध कराए गए सामग्रियों में सूप, साड़ी, श्रृंगार सामग्री, गेहूं, गुड़, नारियल आदि शामिल रहा इसके अलावे 101 रुपये प्रति छठ व्रतियों को नगद भी दिया गया



इस अवसर पर अध्यक्ष रूपा सिन्हा, उपाध्यक्ष अंजना चौधरी, आईपीपी रीना सिंह, पीपी पुष्पा गुप्ता,पीपी सुधा सिंह, अल्का शरण,सुनीता वर्मा,सरिता वर्मा एवं एडिटर बेनू वर्तिका उपस्थित थीं



Related Post