Thursday, April 03 2025

सांसद रूढी ने छठ घाटों का किया निरीक्षण, अधिकारियों के साथ की बैठक

FIRSTLOOK BIHAR 07:18 AM बिहार

छपरा, चार दिवसीय लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की शुरूआत 05 नवम्बर, मंगलवार से हो रही है इसके लिए घाटों पर व्रतियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए तैयारियां चल रही है इसी संदर्भ में सारण लोकसभा क्षेत्र के सांसद और जल संसाधन संसदीय समिति के अध्यक्ष राजीव प्रताप रुडी ने छपरा के राजेन्द्र सरोवर और अमनौर स्थित अमृत सरोवर (प्राचीन पोखरा) के छठ घाटों का निरीक्षण किया



निरीक्षण उपरान्त सांसद ने जिलाधिकारी अमन समीर, पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष, एसडीओ छपरा लक्ष्मण तिवारी और नगर आयुक्त छपरा के साथ बैठक की



बैठक में प्रशासक, नगर निगम छपरा के साथ अन्य वरीय अधिकारी भी उपस्थित थे इस दौरान सांसद ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को घाटों पर व्रतियों को कोई असुविधा नहीं हो, बल्कि उनकी सुविधा हेतु पूरी निष्ठा एवं सेवा भावना से कार्य पूरा करने का निर्देश दिया मौके पर उपस्थित अमनौर विधायक मंटू सिंह, भाजपा के जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह, पूर्व प्रत्याशी धर्मेन्द सिंह, सत्येन्द्र कुमार, भाजपा नेता राकेश कुमार सिंह, निरंजन शर्मा, विवेक जी, चंदन सोनी व अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सांसद ने घाटों पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना, प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था, गोताखोर, बैरिकेडिंग करने, शौचालय, पेयजल, आदि कार्यों की तैयारियों का जायजा लिया

Related Post