Sunday, May 18 2025

तिरहुत स्नातक चुनाव: जनसुराज के प्रत्याशी डाॅ विनायक गौतम ने कहा शिक्षा व स्वास्थ के क्षेत्र में सुधार प्राथमिकता

FIRSTLOOK BIHAR 04:14 AM बिहार

सीतामढ़ी : तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद उपचुनाव के लिए जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार डॉ. विनायक गौतम ने सीतामढ़ी जिला के बाथनाहा प्रखंड में मां जानकी धाम मंदिर, गांव पंथापाकड़ में कार्यकर्ताओं के साथ संवाद कियाउसके बाद अन्य प्रखंडों जैसे परसौनी, बाजपट्टी, नानपुर, चौरौत में जाकर आगामी विधान परिषद उपचुनाव के लिए उनका समर्थन मांगा

जनसुराज की विचारधारा से कराया अवगत

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए डॉ. विनायक गौतम ने कहा कि उनकी प्राथमिकता शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुधार लाना होगा



साथ ही उपस्थित स्नातकों और युवाओं को जन सुराज की विचारधारा से अवगत कराया



उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य जनसेवा है; समाज को ऐसे लोगों को अपना प्रतिनिधि चुनना चाहिए, जो उनकी सभी समस्याओं को समझते हों और उनका समाधान जानते हों जनता को ऐसा प्रतिनिधि नहीं चुनना चाहिए, जो क्षेत्र के विकास के बजाय सिर्फ अपने विकास के लिए राजनीति में आया हो इसके साथ ही उन्होंने युवाओं से वोट करने की अपील की

Related Post